शहपुरा भिटौनी/ जबलपुर। जबलपुर जिले की शहपुरा तहसील के जिला सहकारी बैंक में मंगलवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर बैंक के पिछले हिस्से में लगी लोहे की खिड़की को गैस कटर से काटकर घुसे। इसके बाद तिजोरी को भी गैस कटर से काटकर 80.50 लाख रुपए चुरा ले गए। गैस कटर से तिजोरी काटते समय कुछ रुपए भी जल गए, जिन्हें चोरों ने बैंक में ही छोड़ दिया। बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा भी पिछले एक साल से बंद पड़ा है।
80.50 lakhs evacuated by the thieves in Jabalpur, the district cooperative bank
घटना की जानकारी तब लगी जब बैंक का चपरासी कमलेश सुबह 10.30 बजे बैंक खोलने पहुंचे। उसने इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों को दी। पुलिस को सूचना दी गई। चपरासी कमलेश ने बताया कि उसने बैंक का चैनल गेट खोलने के बाद जैसे ही अंदर का दरवाजा खोला देखा कि अंदर कांच टूटे हैं। तिजोरी वाले कमरे का ताला भी टूटा था।
रुपए ज्यादा हो गए तो छोड़ गए 100-100 की गड्डी
शातिर चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से बैंक में प्रवेश किया। यहां लगी खिड़की को उन्होंने गैस कटर से काटा और अंदर घुसे। तिजोरी में 80.90 लाख रुपए रखे हुए थे। चोर 80 लाख 50 हजार रुपए ही ले जा पाए। तिजोरी में 40 हजार रुपए की 100-100 रुपए की गड्डियां छोड़ गए। बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक में रखे 80 लाख 90 हजार रुपए में से 50 लाख रुपए किसानों के उड़द और धान के भुगतान के लिए आया। इसे वितरित किया जाना था। वहीं क्षेत्र के किसानों का यह भी कहना है कि वे पिछले कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बैंक द्वारा हमेशा यह कहकर लौटा दिया जाता था कि अभी कैश नहीं है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उनके चेक भी क्लियर नहीं किए जा रहे थे। जब किसानों को इस बात की जानकारी हुई कि बैंक में उनके लिए पैसा आया था वही चोरी हो गया तो उनकी चिंता बढ़ गई।
इनका कहना है
घटना स्थल की अभी जांच कर रहे हैं। चोरों ने गैस कटर से घटना को अंजाम दिया है। बैंक में 50 लाख रुपए कल कैश आया था। चोर आतन अपराधी हो सकते हैं। एसएफएल टीम जांच कर रही है।
– राय सिंह नरवरिया, एडिशनल एसपी
बैंक में 80 लाख 90 हजार रुपए कैश था। हमने चोरी की जानकारी तुरंत पुलिस को दी है। कैमरों के बंद होने के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी थी।
– राजकपूर शर्मा, प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक शहपुरा शाखा