नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8,171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 सक्रिय मामले हैं, 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय व्यापार फिर से खुलने से व्यापारियों को राहत
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्थानीय व्यापार फिर से खुलने से व्यापारियों को काफी राहत मिली है। एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि 3-4 महीने से हम बहुत परेशान थे अब फिर से काम शुरू होने से हमें काफी राहत मिली है। सरकार की तरफ से जो छूट मिली है उससे हम बहुत खुश हैं।
ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत श्रीलंका के कोलंबो से 685 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर पहुंचा। एक यात्री का कहना है कि घर वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है। हमने एक सुखद यात्रा तय की, वापस लाने के लिए हमलोग भारत सरकार के आभारी हैं।