राज्य में जून-जुलाई तक 81917 संक्रमित हो सकते हैं, अस्पतालों में नहीं होगी जगह; मैरिज गार्डन, कॉलेजों और भोपाल में जंबूरी मैदान में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जा सकते हैं

0
305

TIO भोपाल

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हो गई है। इनमें 221 की मौत हो चुकी है। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया है। यहां 2016 मरीज हो गए हैं। 92 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 810 संक्रमित मिल चुके हैं और 34 की मौत हो चुकी है। इधर, राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा जून-जुलाई में कोरोना के पीक आने की बात कही जा रही है। इस दौरान प्रदेश में मरीजों की अधिकतम संख्या 81917 तक जा सकती है और इंदौर में यह संख्या 13400 और भोपाल में 10000 तक हो सकती है। राज्य सरकार ने अधिकतम मरीजों की संख्या का अनुमान लगाने के साथ ही सभी कमिश्नर, कलेक्टरों को बैड्स, वेंटिलेटर, आईसीयू की तैयारी करने के निर्देश दिए और 14 मई तक इसका पूरा प्लान मांगा है। अनुमान के हिसाब से मध्य प्रदेश को अभी 45204 और इंदौर को 4000 और भोपाल को 10000 बैड्स की व्यवस्था करना होगी। ऐसे समय में अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह ही नहीं होगी।

1000 आईसीयू, 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व

भोपाल में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर में अब तक 810 पॉजिटिव मरीज मिले चुके हैं। जून-जुलाई में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका के बीच 10 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिहाज से इंतजाम जुटा लिए हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों आदि में 10 हजार से ज्यादा बेड, 1 हजार आईसीयू बेड और 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन बेड की संख्या 2700 तक बढ़ाई जा सकती है। क्वारैंटाइन के लिए सारे गेस्ट हाउस, 100 मैरिज गार्डन, आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में इंतजाम हैं। जंबूरी मैदान और कॉलेजों में सेंटर बनाए जा सकते हैं।

यहां हो सकती है व्यवस्था : हमीदिया एम्स पीपुल्स, महावीर, आरकेडीएफ, एलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेके अस्पताल) 250 से ज्यादा नर्सिंग होम्स एलएन मेडिकल कॉलेज और जेके अस्पताल, सभी निजी अस्पताल को आइसोलेशन और आईसीयू के बेड आरक्षित रखने के निर्देश हैं। एडवांस मेडिकल कॉलेज रेलवे अस्पताल आदि।

जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 189
राजधानी के जहांगीराबाद और मंगलवारा में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी जहांगीराबाद में 12, मंगलवारा में 2 नए मरीज मिले। जहांगीराबाद में मरीजों की संख्या 189 हो गई। मंगलवारा इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 पर पहुंच गई। कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए मंगलवारा की 22 हजार की आबादी को सील कर दिया गया है।  जहांगीराबाद में पुलिस अनाउंस कर रही है कि यदि किसी का घर छोटा और सदस्य संख्या ज्यादा हों तो वह सूचना दें, उन्हें अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाएगा। सोमवार को इलाके से 205 पुलिसकर्मियों के परिजन और 26 अन्य लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया है। मंगलवारा क्षेत्र से 17 लोगों को शिफ्ट किया गया है।

  • आज देर रात भोपाल आएगी पहली स्पेशल ट्रेन : भोपाल में 4 स्पेशल ट्रेनें हाॅल्ट लेंगी। मंगलवार देर रात पहली स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंचेगी। नई दिल्ली-बिलासपुर (02442) मंगलवार देर रात 12:15 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार चलेगी। बिलासपुर-नई दिल्ली 14 मई से हर सोमवार और गुरुवार चलेगी। नई दिल्ली-बेंगलुरु 12 मई से, जबकि बेंगलुरु-नई दिल्ली 14 मई से प्रतिदिन चलेगी। नई दिल्ली-चेन्नई 13 मई से हर बुधवार और शुक्रवार, जबकि चेन्नई-दिल्ली 15 मई से हर शुक्रवार और रविवार चलेगी। 17 मई से हर रविवार नई दिल्ली-सिकंदराबाद और 20 मई से सिकंदराबाद- दिल्ली हर बुधवार चलेगी।
  • एम्स समेत 4 मेडिकल कॉलेज प्लाज्मा थैरेपी का ट्रॉयल कर सकेंगे : एम्स भोपाल समेत प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या 7 हो जाएगी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और चिरायु मेडिकल कॉलेज के साथ इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को एक सप्ताह पहले से ही प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज की मंजूरी मिल गई थी।
  • बेंगलुरु में 2 महीने से फंसे 100 से ज्यादा सैनिक अब घर पहुंचे: 2 महीने से बेंगलुरु में फंसे इंदौर समेत प्रदेशभर के सेना के रिटायर्ड 100 से ज्यादा जवानों की घर वापसी हो गई। यह आर्मी की साउथ कमांड से रिटायर हुए थे। इनमें से कुछ ने सांसद शंकर लालवानी से मदद मांगी थी। सांसद ने प्रदेश सरकार से बात कर ई-पास जारी करवाए। लालवानी ने रक्षा मंत्रालय से बात कर सभी सैनिकों की बेंगलुरु से प्रदेश में आने की व्यवस्था करवाई। इनमें इंदौर, देवास के अलावा ग्वालियर, सतना समेत अन्य जिलों के जवान हैं।
  • दूसरे राज्यों से अब तक 1.90 लाख श्रमिक वापस आए: दूसरे राज्यों से अब तक एक लाख 90 हजार मजदूरों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इनमें 95 हजार 400 गुजरात, 42 हजार राजस्थान और 40 हजार श्रमिक और नौकरीपेशा लोग महाराष्ट्र से लाए गए। बाकी अन्य राज्यों से लाए गए। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि कोरोना संकट के बीच यह सिलसिला जारी रहेगा। 60 हजार 600 श्रमिक अन्य राज्यों में भेजे गए हैं। अब तक 25 स्पेशल ट्रेनें आ-जा चुकी हैं।