TIO नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का परीक्षण फिर से शुरू किया
सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर सी मांडे ने कहा कि हमें खुशी है कि डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के परीक्षण को फिर से शुरू किया। मेरा दृढ़ विश्वास है कि डब्ल्यूएचओ का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था। यह एक तरह से झटके की प्रतिक्रिया थी। अस्थायी रूप से ट्रायल निलंबित होने से पहले उन्हें अपने दम पर आंकड़ों का विश्लेषण करना चाहिए था।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे यहां प्रवासी मजदूर हैं लेकिन हम पश्चिम की तरफ देखते रहे। हम खुद अपनी मुश्किलों को क्यों नहीं देखते हैं। इसपर बजाज ऑटो के एमडी ने कहा कि यदि आप मार्च में वापस जाएं तो आप तीन महीने पहले क्या सोचते?
बातचीत के दौरान बजाज ने कहा कि यदि कोई मास्क नहीं पहन रहा है तो उसे सड़क पर बेइज्जत किया जा रहा है जो गलत है। आज दुनिया में सरकारें सीधे आम लोगों को मदद दे रही हैं। भारत में सरकार की तरफ से आम लोगों के हाथ में पैसा नहीं दिया गया।