नई दिल्ली। कश्मीर में रविवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाला पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर भारतीय जवानों कि निशाने पर आते-आते बचा था। बड़ी बात यह है कि पुंछ सेक्टर में घुसे इस हेलिकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पीएम रजा फारुक हैदर सवार थे। डिफेंस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर करीब दो से तीन मिनट तक भारत की वायु सीमा में रहा। यह वाकया दोपहर एक बजे का है।
Infiltrator Pakistani helicopter escaped from firing by Indian soldiers, left in Chopper PMO PM
अचानक घुस आए पाक हेलिकॉप्टर से आशंकित भारतीय सुरक्षा बलों ने जमीन से ही हेलिकॉप्टर को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा वायुसेना के दो फाइटर जेट्स को भी आनन-फानन में रवाना किया गया, ताकि पाक हेलिकॉप्टर को घेरा जा सके। सफेद और नीले रंग की पट्टियों वाला यह हेलिकॉप्टर कुछ देर बाद पीओके के कहुटा एरिया में चला गया।
एक सूत्र ने बताया, ‘हमारे हवाई पहरेदारों ने जिस वक्त उस हेलिकॉप्टर को भारतीय सीमा में एंट्री करते हुए देखा, उस दौरान वह अच्छी खासी ऊंचाई पर था। इसके तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने ग्राउंड से ही उसे निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी और फिर कुछ मिनटों में ही वह विमान पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। पाकिस्तान से कुछ रिपोर्ट्स में यह पता चला है कि उस चॉपर में पीओके के पीएम सवार थे, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।’
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पाक के हेलिकॉप्टर को टारगेट करते हुए किसी भारी ऐंटी-एयरक्राफ्ट हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था। हालांकि दो फाइटर जेट्स को सावधानी के लिहाज से रवाना कर दिया गया था।