भगोड़े कारोबारी के खिलाफ 5 देशों ने कसा शिकंजा, 637 करोड़ की संपत्ति की जब्त

0
240

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक में देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ भारत सहित 5 देशों में बड़ा ऐक्शन लिया गया है। नीरव मोदी और उसके परिवार की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट एजेंसी ने कहा है कि प्रॉपर्टी, जूलरी, फ्लैट्स और बैंक बैलेंस को भारत, ब्रिटेन और अमेरिका सहित अन्य देशों में जब्त किया गया है। ऐसे बहुत कम मामले हैं, जिनमें भारतीय एजेंसियों ने विदेशों में आपराधिक मामलों में संपत्तियों को जब्त किया है।
5 countries face fraud against businessman, seize assets worth Rs 637 crore
प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत एऊ ने न्यू यॉर्क (अमेरिका) में नीरव मोदी की 216 करोड़ रुपये मूल्य की 2 अचल संपत्ति जब्त की है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आदित्य नानावटी के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

अरबपति जूलर नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने पीएनबी में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। घोटाले का पदार्फाश होने से पहले दोनों इस साल जनवरी में देश छोड़कर फरार हो गया था।