‘कमांडर’ बोली मैंने भाजपा के साथ कोई डील नहीं की, जिन महिलाओं को मेरे साथ रहना है वे रहें

0
260

भोपाल। प्रदेश में शराबबंदी और नशामुक्ति के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन खड़ा करने वाली गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल हुई हूं, मैंने कोई डील नहीं की है। जो महिलाएं मेरे संगठन के साथ हैं, वे स्वेच्छा से जुड़ी हैं, उन्हें साथ रहना है या नहीं उनकी इच्छा पर निर्भर हैं। उनका संगठन महिलाओं के साथ शराबबंदी और नशामुक्ति के खिलाफ आंदोलन करता रहा है, अब वे सिस्टम के साथ यह काम करेंगी।
‘Commander’ I did not deal with the BJP, the women who have to stay with me.
पूर्णिमा वर्मा के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया दी गई थी कि वे लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य तक नहीं हैं, जबकि भाजपा की ओर से यह प्रचारित किया गया कि छिंदवाड़ा की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया हैं, क्योंकि यह कमलनाथ का चुनाव क्षेत्र का मामला है। जिस पर पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि वे 19 साल से कांगे्रस में काम कर रही हैं, कांग्रेस में महिलाओं को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है, जबकि भाजपा में महिलाओं को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जाते हैं।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में उन्होंने किसी भी महिला नेत्री को आगे नहीं बढ़ने दिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए कि यदि वे कांग्रेस की सदस्य नहीं थी, तो फिर एआईसीसी की बैठक में किस हैसियत से बुलाया गया था। उन्हें विशेष आमंत्रिण मिला था। बताया गया कि पूर्णिमा वर्मा निर्विरोध चुनाव लड़ीं थी, तब उन्हें कांग्रेस से बाहर कर दिया था।

मेरी कोई मांग नहीं, पार्टी तय करेगी
पूर्णिमा वर्मा ने छिंदवाड़ा जिले से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भाजपा में शामिल होने के एवज में मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है। मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं यह पार्टी तय करेगी। मैं तो जो अपना काम कर रही थी, उसे आगे बढ़ाऊंगी। स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों के पास से शराब दुकानों हटाने की प्रमुख मांग है।