भोपाल। आरक्षण का विरोध करते-करते राजनीतिक पार्टी बनने वाली सपाक्स चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही बिखरने लगी है। सपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी का एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें वे मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत करते सुनाई दे रहे हैं। जबकि सपाक्स शुरू से ही किसी वर्ग या समुदाय विशेष को आरक्षण देने का विरोध कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग कर रही है। त्रिवेदी के बयान के बाद पिछले भाजपा से नाता तोड़कर सपाक्स का समर्थन करने वाले भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं।
Surakha Surakha, loyalist for reservation, BJP raised questions
रघुनंदन शर्मा ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और प्रदेश के मंत्री रामपाल सिंह के सामने फिर से भाजपा में वापसी कर ली है। रघुनंदन शर्मा ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देना संविधान की भावना के विरुद्ध है । हमारा संविधान कहता है कि मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है और हीरालाल त्रिवेदी ने देश और समाज को तोड़ने की नियत से जो पासा फेंका है , मैं उसका विरोध करता हूं। त्रिवेदी की असलियत आज सबके सामने आ गई है ।
आरक्षण के नाम पर समाज को बांटने वाली भाजपा अब सपाक्स को बांटना चाहती है: हीरालाल
मप्र वोट बैंक की राजनीति कर पहले अन्य दलों के नेता आयातित करना और बाद में सवर्णों और अन्य वर्गों के बीच आरक्षण के माध्यम से फूट डलवाने वाली भाजपा अब सपाक्स को भी बांटने का प्रयास कर रही है। सपाक्स पार्टी के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने भाजपा पर उनके बयान को तोड़—मरोड़कर प्रस्तुत करने तथा पार्टी से जुड़े लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है।
त्रिवेदी ने कहा कि जिस बयान के वीडियो का एक अंश वायरल हो रहा है, वह बयान उन्होंने नहीं दिया था। उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर भाजपा ने वायरल किया जिसके कारण लोगों में सपाक्स को लेकर भ्रांति पैदा की जा रही है। इसे भाजपा की साजिश कहते हुए त्रिवेदी ने कहा कि उनका वास्तविक इंटरव्यू यू—ट्यूब पर देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सपाक्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा को सोचने पर विवश होना पड़ रहा है। सपाक्स के नेताओं को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर लगातार बैठकें कर रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के ऐसे किसी भी प्रयास को पार्टी कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे।