रायपुर। छतीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइपलाइन में हुए ब्लास्ट के कारण 6 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है, वह राजधानी रायपुर से महज 30 किमी की दूरी पर स्थित है और इसका संचालन स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा किया जाता है। इस प्लांट में धमाके के बाद से ही भीषण आग लगी है, जिसे देखते हुए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
6 people killed, 14 injured in blast in Bhilai Steel Plant, gas pipeline
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भिलाई स्टील प्लांट में एक गैस पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान पाइपलाइन में एक तेज धमाका हुआ, जिसके कारण मौके पर मौजूद 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इनका इलाज शुरू किया।
अधिकारियों ने शुरू की घटना की जांच
वहीं घटना की जानकारी के बाद जिलाधिकारी उमेश अग्रवाल, आईजी पुलिस जीपी सिंह और एसएसपी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हर संभव इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के मुताबिक हादसे के पीछे सुरक्षा में चूक को एक बड़ी वजह माना जा रहा है, हालांकि अब तक प्रशासन ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है।
जून 2014 में भी हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि इससे पहले जून 2014 में भी भिलाई स्टील प्लांट में एक पंप हाउस की मेंटिनेस के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। 2014 में मेंटिनेंस के काम के बीच प्लांट में लगा पंप फट गया था, जिसके बाद पंप के ऊपर से गुजर रही गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। लाइन के फटने से प्लांट में कार्बन मोनोआॅक्साइड का रिसाव हुआ था, जिसकी चपेट मे आने से स्टील प्लांट, सीआईएसएफ और फायर ब्रिगेड के 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 34 लोग घायल हुए थे।