भाजपा में 20 के बाद होगा टिकटों पर मंथन, हर सीट पर आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों के नाम

0
223

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चयन को लेकर चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर के बाद होगी। इससे पहले पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को सफल बनाने में जुटी है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ताबड़तोड़ दौरा करेंगे।
After 20 years in BJP, churning on stamps, more than half a dozen claimants’ names on every seat
पार्टी सूत्रों के अनुसार दशहरे के बाद राजधानी में पार्टी नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक होगी। जिसमें अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया गया कि पार्टी इस बार दागी प्रत्याशियों को लेकर ज्यादा चिंतित है। क्योंकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारी को कई स्तर पर सार्वजनिक करना होगा।

ऐसे में पार्टी इस बार संगीन अपराधों के आरोपी नेताओं को टिकट देने से किनारा कर सकती है। हालांकि इसको लेकर भाजपा में अंतिम फैसला नहीं हो सका है। संभवत: अगले ह ते होने वाली बैठक में यह तय होगा कि दागी प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए या नहीं। सिर्फ ऐसी सीट जहां, दागी नेता ही सीट निकालने में सक्षम है उसे टिकट दिया जा सकता है।

चुनाव समिति की बैठक को लेकर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने बताया कि फिलहाल बैठक की डेट तय नहीं हुई है। प्रत्याशियों का चयन समय पर कर लिया जाएगा। इसका फैसला शीर्ष स्तर पर होना है।

चुनाव में बनेगा मुद्दा
पिछले ह ते मुख्यमंत्री निवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बैठक में टिकट चयन को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें दागी नेताओं को बाहर करने का भी मुद्दा उठा। जिसमें कहा गया कि नेताअ्रों से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करना है। यदि भ्रष्टाचार समेत अन्य अपराधों के आरोपियों को चुनाव में उतारा गया और इनकी सं या ज्यादा हुई तो यह चुनाव में मुद्दा बन जाएगा।