दलाल स्ट्रीट पर मचा कत्लेआम, महज 5 मिनट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

0
238

मुंबई। गुरुवार को सुबह-सुबह दलाल स्ट्रीट पर कत्लेआम मच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी, दोनों 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले। इसका असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा और महज 5 मिनट में 4 लाख करोड़ रुपये बाजार से बाहर हो गए।
Plot on Dalal Street, in just 5 minutes Investors sank about 4 trillion
दरअसल, 697.07 की गिरावट के साथ खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स ने 1000 अंक का गोता लगा दिया। वहीं, निफ्टी में भी 290.3 अंक की गिरावट के साथ 10,169.80 पर कारोबार की शुरूआत हुई। आंकड़ों से पता चलता है कि शुरूआती कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 134.38 लाख करोड़ रुपये घट गए। बुधवार को इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1 करोड़ 38 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपये था। ध्यान रहे कि 30 अगस्त को इन कंपनियों का मार्केट कैप 1 करोड़ 59 लाख 34 हजार 696 करोड़ के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था।

दरअसल, एशियाई देशों के शेयर बाजारों में गिरावट ने भारतीय बाजारों को भी प्रभावित किया। अमेरिकी शेयरों में रातोंरात गिरावट के कारण गुरुवार को एशियाई शेयर 5 प्रतिशत तक टूट गए। भारतीय बाजारों में बुधवार की बढ़त के बावजूद टेक्निकल चार्ट्स में भी बेरुखी का आलम ही दिख रहा था।

एशियाई बाजारों में ताइवान का प्रमुख सूचकांक 5.21 प्रतिशत कमजोर हो गया। वहीं, जापान का निक्केई भी 3.7 प्रतिशत, कोरिया का कोस्पी 2.9 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 2.4 प्रतिशत टूट गए। बुधवार को र&ढ500 3.29 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 4.08 प्रतिशत जबकि डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज 2.2 प्रतिशत कमजोर हो गए।