श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हंदवाड़ा के शतगुंड बाला में मुठभेड़ चल रही है। माना जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। इलाके में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।
An encounter with the militants in Kupwara continues, the army encircled 3, a young man also injured
गुरुवार सुबह हंदवाड़ा में आतंकियों ने खुलेआम फायरिंग भी की। इसमें एक जवानके घायल होने की खबर भी है। इन दिनों राज्य में पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं और बुधवार को ही दूसरे चरण का मतदान हुआ। बता दें कि निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच सेना को घाटी में करीब 300 आतंकियों के सक्रिय होने का इनपुट मिला था जो किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।
250 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना
इसके अलावा भारत-पाकिस्तान से सटी एलओसी और सीमा पर बने टेरर लॉन्च पैड्स पर 250 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना भी मिली थी। आतंकियों का सफाया करने के लिए लिस्ट भी तैयार की गई है, जिसके तहत आॅपरेशन आॅलआउट चलाया जा रहा है।