पहले अपना बेड़ा पार, फिर 200 पार, मीडिया प्रभारी से लेकर पैनलिस्ट को चाहिए विधायकी

0
235

भोपाल। प्रदेश भाजपा में इस वक्त टिकट को लेकर भी अंदरुनी घमासान जमकर मचा हुआ है। आलम यह है कि जिन नेताओं पर पार्टी की इमेज चमकाने और प्रचार का जि मा है, वे खुद अब टिकट की कतार में हैं। बीजेपी के मीडिया प्रभारी डॉ. लोकेंद्र पाराशर को ग्वालियर जिले के भितरवार से टिकट की दरकार है, तो मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय भोपाल के गोविंदपुरा या रायसेन की भोजपुर सीट से प्रबल दावेदार हैं।
First cross your fleet, then 200 cross, media charge to panelist should legislate
दरअसल, डॉ. विजयवर्गीय ने बाबूलाल गौर और मंत्री सुरेंद्र पटवा के गढ़ में इसलिए दावेदारी ठोकी है, क्योंकि 2008 में उनका नाम भोजपुर और 2013 में गोविंदपुरा से पार्टी पैनल में था। बीजेपी के मीडिया प्रभारी और मुख्य प्रवक्ता के अलावा पार्टी में 9 प्रवक्ता और 26 मीडिया पेनलिस्ट हैं।

इनमें प्रदेश प्रवक्ता और सांसद आलोक संजर को मध्य, चिंतामणि मालवीय को उज्जैन, राहुल कोठारी को मध्य, राजो मालवीय को होशंगाबाद जिले के सोहागपुर, राजपाल सिंह सिसौदिया को उज्जैन, उमेश शर्मा को राऊ से विधायकी के लिए टिकट चाहिए। इस मामले में मीडिया पैनलिस्ट भी कमतर नहीं हैं।

राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के बेटे राजेश सोलंकी को मंत्री जयभान सिंह पवैया या माया सिंह की सीट से, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की करीबी सुखप्रीत कौर को विदिशा, राकेश शर्मा को मध्य, प्रवीण नापित को छतरपुर जिले के बड़ामलेहरा, प्रकाश मीरचंदानी को हुजुर, नरेंद्र शिवाजी पटेल को रायसेन के उदयपुरा, धैर्यवर्धन शर्मा को शिवपुरी, सुधीर अग्रवाल को पन्ना और मनीष सक्सेना को नरसिंहगढ़ से पार्टी का टिकट चाहिए।