नोएडा। नोएडा के सेक्टर-61 स्थित बलाका बंगाली सांस्कृतिक संघ की दुर्गा पूजा में आने वाले लोगों का स्वागत हैदराबाद से आया 1 करोड़ की कीमत का रोबॉट करेगा। विशिष्ट अतिथि इस रोबॉट से हाथ मिला सकेंगे। संघ के सचिव अनुज चक्रवर्ती ने बताया कि मित्र नाम का यह रोबॉट हैदराबाद की कंपनी इन्वेंटो रोबॉटिक्स से मंगवाया है। 5 फुट 5 इंच का यह रोबॉट पूजा में आने वाले लोगों का बंगाली व अंग्रेजी भाषा में बोलकर स्वागत करेगा।
Durga Pandal will welcome 10 million robots
वहीं सेक्टर-34 की सरबोजनिन दुर्गा पूजा समिति के इस बार 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। पूजा की सिल्वर जुबली को धूमधाम से मनाने के लिए विशेष पंडाल बना है। इसमें एक पंडाल के अंदर दूसरा पंडाल है। इसमें जूट से कलाकारी की गई है। इसे पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने 6 महीने में तैयार किया है। समिति के अध्यक्ष तरुण बागची ने बताया कि 18 लाख रुपये की लागत से बने इस पंडाल में बांग्लादेश के गोल्डन बुद्ध टेंपल की भी झलक देखने को मिलेगी।