सिंगापुर। दुनिया की सबसे लंबी उड़ान के लिए सिंगाापुर एयरलाइंस की फ्लाइट ने चांगी एयरपोर्ट से गुरुवार को उड़ान भरी। यह फ्लाईट न्यू यॉर्क तक की 16,700 किलोमीटर की दूरी लगभग 19 घंटे में पूरी करेगी। सिंगापुर एयरलांइस दुनिया की पहली एयरलाइन है जो यह एयरबस ए350-900यूएलआर शुरू कर रही है। इसमें 161 यात्री सवार हो सकते हैं जिनमें 67 बिजनस क्लास में, 94 प्रीमियम इकॉनमी क्लास में सवार होंगे। इस फ्लाइट में रेग्युलर इकॉनमी क्लास नहीं है।
The longest flight in the world, will be completed in 19 hours from Singapore to New York
सबसे लंबी फ्लाइट में है बहुत कुछ खास
इस फ्लाइट में दो पायलट, एक स्पेशल वेलनेस मेन्यू और फिल्म और टीवी एंटरटेनमेंट के लिए यात्रियों के पास बहुत से विकल्प होंगे। लगभग 19 घंटे की इस फ्लाइट में केबिन क्रू का भी ख्याल रखा गया है, ताकि उन पर कोई अतिरिक्त दबाव न हो। फ्लाइट में 2 फर्स्ट आॅफिसर के साथ 13 केबिन क्रू सदस्य होंगे। दोनों ही पायलट के पास 8 घंटे का वक्त आराम के लिए होगा। ट्विन इंजन प्लेन में अत्याधुनिक सिस्टम है, जिससे ईंधन की खपत इसी आकार के दूसरे हवाई जहाज से 25 फीसदी से भी कम होगी।
फ्लाइट अगर सामान्य रफ्तार से चले और मौसम की कोई बाधा न हो तो 18 घंटे और 45 मिनट में न्यू यॉर्क तक का सफर पूरा कर लेगी। हाालंकि, पायलट के पास रिजर्व में 20 घंटे तक लगातार उड़ान भरते रहने का भी विकल्प है। गुरुवार को सबसे लंबी फ्लाइट के तौर पर विमान ने उड़ान भरी। इससे पहले आॅकलैंड से दोहा की फ्लाइट के पास 17 घंटे 40 मिनट के साथ यह रेकॉर्ड सुरक्षित था।