रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा को चुनाव से पहले बड़ी रणनीतिक जीत मिली है। यहां कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके भाजपा में शामिल हो गए हैं। उइके ने शनिवार को प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी, इस कारण यह फैसला लिया।
A big setback to the Congress in Chhattisgarh, joined by BJP president Ramdial Uike
उइके के इस फैसले को प्रदेश के कांग्रेस नेता भी हैरान है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनका यह फैसला आश्चर्यजनक है हालांकि उन्होंने कहा कि रामदयाल उइके के भाजपा में जान से नेतृत्व संकट जैसी स्थिति नहीं है। स्थानीय स्तर पर पार्टी में कई योग्य नेता है।
इधर उइके के भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उनका घर वापसी पर स्वागत है। उनसे चुनाव लड़ने के संबंध में फिलहाल को चर्चा नहीं हुई है।
इसलिए नाराज थे रामदयाल
रामदयाल उइके स्क्रीनिंग कमेटी से नाम हटाये जाने से नाराज थे । वर्ष 2000 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे, उस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए उन्होंने मरवाही की सीट छोड़ दी थी।