24 साल की युवती से एक दिन में 2 बार 6 लोगों को ने किया रेप, 4 फंसे पुलिस के जाल में

0
146

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में एक 24 साल की युवती के साथ एक दिन में दो बार गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पहले गैंगरेप में युवती का बॉयफ्रेंड समेत 6 आरोपी शामिल थे। जबकि दूसरी बार 4 लोगों ने गैंगरेप किया। जालंधर की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि 5 महीने पहले हेरोइन की लत के चलते उसकी दोस्ती दो तस्करों से हो गई थी, जिन्होंने पहले गैंगरेप की साजिश रची।
Twenty-two people raped by 24-year-old girl in a single day, 4 trapped police net
युवती ने बताया कि उसी रात उसके साथ दूसरी बार रेप हुआ जब उसने अपने एक परिचित से मदद मांगी। युवती ने बताया कि पुलिस स्टेशन ले जाने के बजाय वह परिचित उसे एक कमरे में लेकर गया जहां उसने और अन्य तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

बाकी 6 आरोपी फरार
युवती का दावा है कि वह एक ड्रग डीलर से मिली थी जिसने उसे अपने पड़ोसी से मिलवाया था। इसके बाद वह युवती उसी के रहने लगी। अपनी शिकायत में उसने बताया, ’10 अक्टूबर को उस पड़ोसी ने अपने घर में बर्थडे पार्टी रखी। वह मुझे खेत में लगे ट्यूबवेल की तरफ ले गया जहां ड्रग डीलर और 5 दूसरे लोग पहले से मौजूद थे। पुलिस ने उन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने युवती का दूसरी बार रेप किया था। बाकी 6 आरोपी फिलहाल फरार हैं।’