मुलायम की बहू अपर्णा पहुंची चाचा शिवपाल के मंच में, बोली- मैं उनका सम्मान करती हूं

0
219

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव के साथ आने के बाद शनिवार को यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मंच पर शिवपाल के पैर छूकर अपर्णा ने आशीर्वाद लिया। अपर्णा ने कहा कि मैं चाचा का बेहद सम्मान करती हूं। नेताजी के बाद मैंने सबसे ज्यादा शिवपाल चाचा को ही माना है। शिवपाल के मंच पर अपर्णा की मौजूदगी से कई कयासों के बल मिल रहे हैं।
Mulayam’s daughter-in-law, Aparna reached Shiva’s platform, she said – I respect her
सियासी पंडितों का मानना है कि समाजवादी पार्टी छोड़कर सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद जिस तरह से एसपी में साइडलाइन किए गए नेताओं को एक-एक करके शिवपाल अपने मोर्चे में ला रहे हैं, माना जा रहा है कि उसकी अगली कड़ी समाजवादी परिवार के लोग भी हैं।

पैर छूकर लिया चाचा का आशीर्वाद
शनिवार को कार्यक्रम में अपर्णा ने भी लोगों से मोर्चे को आगे बढ़ाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि वह चाचा के साथ हैं। शनिवार को विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी का 15वां स्थापना दिवस 24 दलों के सम्मेलन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल यादव थे। इसमें मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भी शामिल हुईं। मंच पर शिवपाल के पैर छूकर अपर्णा ने आशीर्वाद लिया।

‘नेताजी के बाद सबसे ज्यादा सम्मान चाचा का’
अपर्णा ने कहा कि मैं चाचा का बेहद सम्मान करती हूं। नेताजी के बाद मैंने सबसे ज्यादा शिवपाल चाचा को ही माना है। अपर्णा ने यह भी कहा कि वह एसपी में रहेंगी या सेक्युलर मोर्चे के साथ, इसका फैसला चाचा ही करेंगे।

शिवपाल ने दिलाया था अपर्णा को टिकट
राजनीतिक जानकार इसे एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती मुसीबत के तौर पर देख रहे हैं। वैसे भी शिवपाल यादव का सॉफ्ट कॉर्नर अपर्णा के साथ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में जब अपर्णा को टिकट देने के लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं थे तो शिवपाल यादव ने ही एड़ी-चोटी का जोर लगाकर अपर्णा को टिकट दिलवाया था।