रिदम डांस एकेडमी में गरबा महोत्सव का आयोजन

0
1449

भोपाल। रिदम डांस एकेडमी का गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश मिश्रा था। साथ ही साथ मनोज राठौर और राकेश कुकरेजा भी उपस्थित थे। गरबा डांस टीचर संजीव और नीरज ने प्रतिभागियों को नए स्ट्रेप के साथ गरबा सिखाया था। कार्यक्रम की विजेता रहीं साक्षी, मुस्कान व नंदनी।

Organizing Garba Festival at Rhythm Dance Academy
साथ ही साथ गरबा की फिल्मी धुनों पर डांस किया गया जिसमें विशेष रूप से सुरभि, दर्शन, सिमरन व दिशा गुडलानी ने भाग लिया। आयोजन ईदगाह हिल्स स्थित बल्लूमल कम्यूनिटी हॉल में गया गया।