नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर दिल्ली के पेट्रोल पंप आज बंद हैं। दिल्लीवासियों को इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग दिल्ली बॉर्डर से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव का रुख कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल को केंद्र प्रयोजित करार दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं। उन्होंने वैट हटाने की मांग खारिज करते हुए केंद्र सरकार से टैक्स कम करने की मांग की।
Petrol pump shut in Delhi today, Kejriwal blames Center
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पिछले चार सालों में पेट्रोल पर अनाप-शनाप टैक्स मोदी जी ने लगाया है, हमने नहीं लगाया। मोदी जी टैक्स कम करें और जनता को राहत दें। हम मांग करते हैं की पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में क्यों नहीं ला रही?’ उन्होंने मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम बताते हुए लिखा, ‘चारों मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वहां के पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल नहीं कर रहे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और उसके इशारे पर ही बीजेपी दिल्ली में हड़ताल करवा रही है।’
बता दें कि इस महीने की शुरूआत में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर डेढ़ रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, जिसके बाद आॅइल कंपनियों ने भी दामों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। केंद्र सरकार के आह्वान पर बीजेपी शासित राज्यों में सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट ढाई रुपये तक घटा दिया।
बीजेपी शासित राज्यों में तो पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए, लेकिन दिल्ली समेत जिन राज्यों ने वैट नहीं घटाया, वहां पेट्रोल के दाम ढाई रुपये ही कम हुए। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन पिछले कई दिनों से इसी को लेकर विरोध कर रही थी। अब दिल्ली में भी वैट घटाने की मांग को लेकर असोसिएशन ने बंद का आह्वान किया है, जिसके तहत सोमवार की सुबह 6 बजे से मंगलवार की सुबह 5 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
असोसिएशन के जॉइंट सेक्रटरी राजीव जैन ने बताया कि हमारी असोसिएशन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट घटाए, क्योंकि यूपी और हरियाणा में सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने की वजह से लोग वहां जाकर ईंधन डलवा रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा दिल्ली के पर्यावरण पर भी इसका गंभीर असर पड़ रहा है, क्योंकि सिर्फ दिल्ली में यूरो-6 मानक वाला पेट्रोल मिलता है, जबकि एनसीआर में यूरो-4 मानक वाला पेट्रोल-डीजल ही मिलता है, जिससे प्रदूषण ज्यादा होता है। इसलिए हमारी मांग है कि दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल के रेट यूपी और हरियाणा के बराबर किए जाएं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम नहीं करने की वजह से पिछले साल के मुकाबले इस साल 1 से 15 अक्टूबर के बीच दिल्ली में पेट्रोल की खपत 20 पर्सेंट और डीजल की खपत 30 पर्सेंट तक घट गई है। सोमवार को सुबह डीलर्स की टीमें अलग-अलग इलाकों में निकलकर यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी पेट्रोल पंप बंद रहें। उसके बाद असोसिएशन के प्रतिनिधि बंगला साहिब गुरुद्वारे के सामने बने पेट्रोल पंप पर इकट?्ठा होंगे और वहां पर आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।