पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को कहा ‘बेशर्म महिला’, रेप मामलों पर किया घेराव

0
361

कोलकाता। 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साउथ 24 परगना में एक जनसभा के दौरान बेशर्म महिला तक कह दिया।
West Bengal BJP president asks Mamta Banerjee to ‘shameless women’
बातचीत में पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया, ‘मैंने कहा कि जो एक महिला के चरित्र पर उंगली उठाती हैं। एक महिला होकर दूसरी महिला की इज्जत, सम्मान नहीं करती हैं तो इस पर क्या कहेंगे। एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी बलात्कार बढ़ रहा है।

कोलकाता में एक महिला का बलात्कार हुआ और ममता बनर्जी ने उंगली उठाते हुए कहा कि महिला का चरित्र ठीक नहीं है… यह कैसी बेशर्मी है। एक महिला होकर कैसे एक महिला पर उंगली उठा सकती हैं।’ बता दें कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों एक के बाद एक लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसकी वजह से विपक्षी दल भी सत्तारूढ़ ममता सरकार पर हमलावर हैं।

नाबालिग ने टीचर पर लगाया था बलात्कार का आरोप
9 अक्टूबर को दक्षिण कोलकाता के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने टीचर पर रेप का आरोप लगाया। इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई।

गैंगरेप का मामला आया था सामने
4 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पीड़ित लड़की को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

24 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार, फिर हत्या
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक 24 वर्षीय युवती के साथ 9 अक्टूबर को बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था। युवती सात दिनों से लापता थी और उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था।