मप्र विस चुनाव: सरकार बनाने की अर्जी लेकर महाकाल के दरबार में पहुंचे राहुल गांधी, चमत्कार की उम्मीद

0
415

इंदौर। इंदिरा गांधी सत्ता में लौटने से पहले दिसंबर 1979 में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। सोनिया गांधी वर्ष 2008 में यहां आईं लेकिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत का परचम नहीं फहरा सकी। हालांकि, एक साल बाद ही उन्होंने केंद्र में दोबारा सरकार बना ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उज्जैन स्थित चर्चित शिव मंदिर पहुंचे हैं, उन्हें भी शायद कुछ इसी तर्ज पर चमत्कार की उम्मीद है।
MP Vishnu Election: Rahul Gandhi, in the court of Mahakal, seeking the formation of a government, hopes for miracles
सोमवार को उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि यह 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं और इसे मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अहम माना जाता है। प्रत्येक राजनीतिक यात्रा हो या फिर अभियान, यहीं पर दर्शन के साथ ही शुरू होते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा यहीं से शुरू की, बीजेपी अध्यक्ष अमित भी यहां आए और राज्य कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने भगवान महाकाल को यह कहते हुए खुला खत लिखा कि वह सीएम को अपना आशीर्वाद न दें।

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है मालवा बेल्ट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मालवा बेल्ट के इंदौर-उज्जैन से शुरू हो रहे अभियान में पहली बार सोमवार को यहां पहुंचे हैं। 50 सीटों के इस क्षेत्र में कांग्रेस के पास महज चार सीटें हैं जबकि 45 सीटों के साथ यह बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इंदौर में नौ सीटों में से आठ सीटें जबकि उज्जैन की सभी सीटें, देवास की पांचों सीटें, रतलाम की पांच सीटें, शाजापुर की सभी पांच सीटें, नीमच की तीन सीटें और धार जिले की सात सीटों में से पांच सीटें बीजेपी के पास हैं। कांग्रेस चीफ राहुल गांधी मालवा में एक खास प्लान के साथ पहुंचे हैं। वह उज्जैन शहर के दशहरा ग्राउंड में एक रैली के जरिए पार्टी की उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने उज्जैन शहर की नॉर्थ या साउथ सीट दो दशक पहले यानी 1998 में जीती थी।

जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को पहले दिन भगवान महाकाल के मंदिर में रहकर दर्शन कर पूर्जा-अर्चना के बाद दशहरा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वह कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक इंदौर रेडिसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। राहुल उसी दिन धार में और खरगोन में आम सभाओं को संबोधित करेंगे। वह शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम 7 बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।