सेंधवा (बड़वानी)। यदि कि सी उम्मीदवार को 35 से 37 प्रतिशत मतदाताओं का ही साथ मिलता है तो उसकी जीत सुनिश्चित हो जाती है। 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में बड़वानी जिले की चारों विधानसभसा सीटों सेंधवा, राजपुर, बड़वानी और पानसेमल पर ऐसा ही हुआ है। कुल पंजीकृत मतदाता में से के वल 35 से 37 फीसदी मतदाताओं के वोट ने उम्मीदवारों को विधायक बनाया। इस धारण के चलते उम्मीदवार इस बार भी कम से कम 40 फीसदी वोट का कयास ही लगा रहे हैं।
Badwani: 35 percent of the 37 percent voters get the key to winning
सेंधवा- 69 फीसदी मतदान, 35 फीसदी से जीत
सेंधवा विधानसभा में 2008 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 57 हजार 102 थी। मतदान का प्रतिशत 68.82 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अंतरसिंह आर्य को 34.45 फीसदी (54 हजार 122) मत मिले थे। वहीं डाले गए मतों में से 50.06 फीसदी मत मिले थे। 2013 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 28 हजार 917 थी। मतदान का प्रतिशत 71.46 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अंतरसिंह आर्य को 38.80 फीसदी (88 हजार 821) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 54.29 फीसदी मत मिले थे।
बड़वानी- 75 फीसदी मतदान, 35 फीसदी से जीत
बड़वानी विधानसभा में 2008 के चुनाव में कु ल मतदाताओं की संख्या एक लाख 48 हजार 968 थी। मतदान का प्रतिशत 73.95 प्रतिशत था। इसमें कु ल मतों में से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रेमसिंह पटेल को 34.07 फीसदी (50759) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 46.08 फीसदी मत मिले थे। 2013 के चुनाव में कु ल मतदाताओं की संख्या दो लाख 23 हजार 297 थी। मतदान का प्रतिशत 75.42 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार रमेश पटेल को 34.82 फीसदी (77 हजार 761) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 46.17 फीसदी मत मिले थे।
राजपुर – 76 फीसदी मतदान, 37 फीसदी से जीत
राजपुर विधानसभा में 2008 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 59 हजार 915 थी। मतदान का प्रतिशत 75.73 प्रतिशत था। इसमें कु ल मतों में से भाजपा के विजयी उम्मीदवार देवीसिंह पटेल को 36.30 फीसदी (58052) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 47.94 फीसदी मत मिले थे। 2013 के चुनाव में कु ल मतदाताओं की संख्या दो लाख 13 हजार 844 थी। मतदान का प्रतिशत 77.80 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार बाला बच्चन को 34.42 फीसदी (82 हजार 167) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 49.39 फीसदी मत मिले थे।
पानसेमल – 77 फीसदी मतदान, 37 फीसदी से जीत
पानसेमल विधानसभा में 2008 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 48 हजार 87 थी। मतदान का प्रतिशत 76.89 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार बाला बच्चन को 36.29 फीसदी (53742) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 47.20 फीसदी मत मिले थे। 2013 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 9 हजार 148 थी। मतदान का प्रतिशत 75.25 प्रतिशत था। इसमें कुल मतों में से भाजपा के विजयी उम्मीदवार दीवानसिंह पटेल को 37.25 फीसदी (77 हजार 919) मत मिले। वहीं डाले गए मतों में से 49.40 फीसदी मत मिले थे।