बिहार: डीएमसीएच अस्पताल में बड़ी लापरवाही उजागर, चूनों ने नवजात को कुतरा, मौत

0
227

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के डीएमसीएच अस्पताल में चूहों के काटने से एक नवजात की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि नौ दिन के मासूम को सोमवार को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था। रात के वक्त जब परिजन बच्चे को देखने के लिए एनआईसीयू में गए, तो बच्चे के हाथ-पांव को चूहे खा रहे थे। वहां पर कोई नर्स और डॉक्टर नहीं थे। आनन-फानन में जब नर्स को बाहर से बुलाया गया, तो जानकारी मिली कि बच्चा मर चुका है।
Bihar: Big negligence exposed in DMCH hospital; Chunons gave birth to newborn stroke, death
अस्पताल प्रशासन की दलील
उधर, डीएमसीएच के अधीक्षक का कहना है कि जब बच्चे को भर्ती कराया गया था, तभी वह चूहों के काटने से घायल था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है।  बता दें कि इससे पहले बिहार के सदर अस्पताल में ऐसी ही एक लापरवाही देखने को मिली थी जब ट्रेन हादसे में घायल युवक यहां इलाज के लिए पहुंचा था। अस्पताल स्टाफ के सामने ही पीड़ित का कटा पैर लेकर कुत्ता भाग गया था। बाद में कुत्ते की काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। घायल शख्स ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।