राजस्थान: राजस्थान में टिकट बंटवारे से नाराज राहुल गांधी, सह प्रभारियों को फटकारा

0
372

जयपुर. कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के चार सह प्रभारी तरुण कुमार, देवेंद्र यादव, विवेक बंसल और काजी निजामुद्दीन की ग्राउंड रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। राहुल ने इन्हें फटकार भी लगाई। राहुल ने यह तक कह दिया कि आपको राजस्थान में पार्टी को जितवाने के लिए भेजा गया है, न कि हरवाने के लिए।
Rajasthan: Rahul Gandhi, upset with ticket sharing in Rajasthan, co-accused in the case
राहुल ने सभी सह प्रभारियों से 110 सीटों के लिए नए सिरे से पैनल तैयार करने और युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधित्व दिए जाने के निर्देश भी दिए। राहुल ने दो दिन पहले केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक में ये निर्देश दिए।

50 सीट की जिम्मेदारी दी गई : इसके अलावा चारों सहप्रभारियों को टिकट बंटवारे पर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया। ये पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। प्रत्येक सह प्रभारी को 50 सीटों की जिम्मेदारी दी गई। सीईसी की मीटिंग में चारों सहप्रभारियों ने जो ग्राउंड रिपोर्ट दी, उसमें और स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट में काफी अंतर था। बताया जा रहा है कि सह प्रभारियों की रिपोर्ट में कई पैराशूट प्रत्याशियों के अलावा संगीन आपराधिक आरोप वालों को भी टिकट देने की सिफारिश कर दी गई।

दूसरों से काम करवाया : राहुल को यह भी जानकारी मिली कि एक सह प्रभारी ने तो खुद के बजाय अपने रिश्तेदार विधायक से पूरा काम कराया। ऐसे लोगों को भी प्रत्याशी के तौर पर पेश किया गया, जिन्होंने पिछले पांच साल में पार्टी के लिए काम ही नहीं किया। इस पर राहुल नाराज हो गए और नई लिस्ट मांगी।