दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चपेट में, सुबह लोगों को सांस लेने में दिक्कत, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स हुई खतरनाक

0
381

नई दिल्ली। सुबह आंखें खोलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सामना गहरे स्मॉग से हुआ। पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चपेट में है और लोगों को सुबह-सुबह सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में कई जगहों पर हवा की क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि तापमान गिरने के चलते लोगों का हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है।
Due to Delhi-NCR smog, people were unable to breathe in the morning, the air quality index was dangerous
सोमवार सुबह दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 707 दर्ज किया गया, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हवा की गुणवत्ता 676 रही और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की 681। एयर क्वॉलिटी के ये स्तर ‘खतरनाक’ की कैटिगरी में आते हैं। बुधवार को दिवाली का दिन है और उससे महज दो दिन पहले स्मॉग में लिपटी सुबह को लेकर लोग चिंतित हैं। पहले ही यह अनुमान जताया जा चुका है कि दिवाली के दिन सबसे खराब हालत होगी, हवा की गुणवत्ता तब तक और खराब हो जाएगी।

उधर पिछले कुछ सालों में रविवार को नवंबर में पहली बार दिल्लीवालों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला। गुरुग्राम को छोड़ दिया जाए तो एनसीआर में भी लोगों ने साफ हवा में सांस ली। 2015 से इतना कम एयर इंडेक्स कभी दर्ज नहीं किया गया। रविवार को सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 240 था। 9 बजे तक यह 231 हुआ और इसके बाद 12 बजे यह 199 के स्तर पर पहुंच गया जबकि 4 बजे औसतन एयर बुलेटिन में इसका स्तर 171 रहा। सबसे साफ हवा गाजियाबाद वालों को मिली, जहां एयर इंडेक्स महज 142 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद में 191, ग्रेटर नोएडा में 173, गुरुग्राम में 206, नोएडा में 154 और भिवाड़ी में 184 दर्ज किया गया।

हिमालय में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई और दिल्ली में हवाओं की दिशा बदली, जिसके कारण शनिवार शाम से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थीं, तभी से लोगों को हलकी ठंड का अहसास होने लगा था। सीपीसीबी का अनुमान था कि सोमवार-मंगलवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब नहीं रहने वाला, लेकिन आज सुबह राजपथ पर ऐसा नजारा देखने को मिला। स्मॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी।