पटना। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का तलाक केस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। खुद तेज प्रताप यादव ही इस मसले पर सुलह के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप का पटना में इंतजार हो रहा था लेकिन फिलहाल वह गायब बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज प्रताप सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वृंदावन चले गए हैं।
After all, Pratap Yadav, who came from Bodh Gaya? Security personnel also do not know
दरअसल, रांची में रविवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर पटना लौट रहे तेज प्रताप अचानक बुखार और जलन से पीड़ित होने की बात कहकर बोधगया में ही रुक गए थे। जब होटेल में उनके कमरे का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि वह गायब हैं। उनके वृंदावन जाने की खबर सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं थी। उधर, पटना में तेज के परिवार में मां राबड़ी देवी, पत्नी ऐश्वर्या राय और भाई तेजस्वी यादव आदि इंतजार ही करते रह गए। इसका यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप खुद ही सुलह के मूड में नहीं हैं।
आपको बता दें कि तेज ने गुरुवार को तलाक की अर्जी परिवार न्यायालय में दायर की थी। पिता लालू प्रसाद की बात न मानने के सवाल पर तेज ने कहा, ‘पापा मेरी बात मान रहे हैं, जो हम उनकी बातें मान लें। मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन सभी ऐश्वर्या का साथ दे रहे हैं।’
…तो क्या इस वजह से आई तलाक की नौबत?
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका प्रसाद राय को सारण लोकसभा सीट से टिकट दिलाना चाहती थीं। इसके लिए वह लगातार तेज प्रताप पर दबाव बना रही थीं। तेज प्रताप का आरोप यह भी है कि ऐश्वर्या हनीमून मनाने के लिए इंडोनेशिया के बाली जाना चाहती थीं लेकिन धार्मिक प्रवृत्ति की वजह से वह वहां जाने के पक्ष में नहीं थे।
जानिए, कौन हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय आरजेडी नेता चंद्रिका राय की पुत्री हैं। तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय से 12 मई को विवाह किया था। राय के दादा दरोगा राय 1970 के दशक के शुरू में थोड़े समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। तेज प्रताप ने शनिवार को लालू से रांची में राजेंद्र इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में दो घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की। वहां लालू चारा घोटाला मामले में बंद हैं।