अब बदलेगा अहमदाबाद का नाम, सीएम कर रहे सही समय का इंतजार

0
196

अहमदाबाद: देश में जगहों और शहरों के नाम बदलने का दौर जारी है. नाम बदलने के लिस्ट में अब गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद का नाम भी जुड़ सकता है. दरअसल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सरकार अहमदाबाद शहर के नाम को बदलने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो अहमदाबाद शहर कर्णावती ने नाम से जाना जाएगा.
Now Ahmedabad name will change, CM waiting for the right time
जानकारी के अनुसार कर्णावती अहमदाबाद का प्राचीन नाम है.  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने एक बयान में कहा है कि हम अहमदाबाद के नाम को कर्णवती में बदलने पर विचार कर रहे हैं, जिसकी बातचीत लंबे समय से चल रही है. कानूनी और अन्य सभी बातों को ध्यान में रखकर सही कदम उठाया जाएगा. सही समय आने पर हम इसके बारे में सोचेंगे.

ऐसे पड़ा अहमदाबाद नाम
अहमदाबाद 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ. उस समय इसे अशवाल कहा जाता था. बाद में चालुक्य शासक कर्ण ने यहां के भील शासक को युद्ध में हरा दिया और साबरमती नदी के किनारे अपने नाम पर कर्णावती शहर बसाया. जिसके बाद सुल्?तान अहमद शाह ने 1411 ईस्?वी इस शहर का नाम बदलकर इसका नाम अपने नाम पर अहमदाबाद रख दिया.

बदले अन्य शहरों के नाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया है. इससे पहले योगी सरकार ने इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है.