भोपाल। कांग्रेस के बीजेपी पर उठाए जा रहे सवालों पर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो काम अपने 50 साल के शासनकाल में नहीं कर पाई, उसे लेकर बीजेपी से सवाल करने का उसे कोई हक नहीं है. उन्होंने कमलनाथ को ड्रॉइंग रूम का नेता बताते हुए कहा कि वो सिर्फ घर की राजनीति जानते हैं.
Umashankar Gupta, a simple target on Kamal Nath, said – he is the leader of the drawing room, just do politics of the house
दरअसल कमलनाथ ने शिवराज सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सवाल किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमाशंकर ने कहा कि सरकार ने पिछले 15 सालों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत काम किया है. प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से लाखों लोगों की जान बचाई जा चुकी है.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में यदि किसी को चोट लग जाती थी, तो सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कॉटन पट्टी भी बाहर से मंगवाते थे. जबकि बीजेपी के शासन में मरीजों को 300-400 तरह की दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने घर की राजनीति ही की है. इसलिए वो जमीनी हकीकत से दूर हैं. उन्हें फील्ड में जाकर हकीकत देखना चाहिए, सिर्फ सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा.