ग्वालियर विधानसभा सीट पर भाजपा में घमासान: तोमर के प्रति पवैया की खुन्नस खड़ी कर सकती है मुश्किल

0
251

ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. यहां से स्थानीय विधायक जयभान सिंह पवैया प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री हैं, लेकिन इस बार यहां बीजेपी में ही घमासान मचा है. एंटी इनकमबेंसी फैक्टर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रति पवैया की खुन्नस उनकी राह में मुश्किल खड़ी कर सकती है, क्योंकि पिछले चुनाव में पवैया की जीत में तोमर खेमे का अहम रोल था.
Gwalior assembly constituency: BJP can boast of Khandesh
इसके साथ ही ग्वालियर में सवर्ण समाज का आक्रोश बीजेपी की राह कठिन बना सकता है. वहीं योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से जिले का युवा और व्यापारी शिवराज सरकार से नाराज है जबकि, मजदूर और कामगार वर्ग लगातार कह रहा है कि सरकारी योजनाओं का उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा है.बीजेपी का दावा है कि चुनाव तक सवर्ण समाज के आंदोलन का प्रभाव खत्म हो जाएगा. साथ ही बीजेपी सबका विकास सबका साथ करने की बात कहने से नहीं चूकेगी. इस पर कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है.

जानकारों की माने तो इस बार भी बीजेपी का पलड़ाभारी नजर आ रहा है, लेकिन सवर्ण समाज का आंदोलन बीजेपी पर पड़ भारी पड़ सकता है. एक तरफ सरकार के खिलाफ जनता में रोष और दूसरी तरफ पार्टी के भीतर मचा धमासान बीजेपी के लिये शुभ संकेत नहीं हैं क्योंकि, मंत्री बनने के बाद पवैया अंदर ही अंदर नरेंद्र सिंह तोमर की खिलाफत करते नजर आ रहे हैं. कई मौकों पर सार्वजनिक मंचों पर भी पवैया और तोमर की खुन्नस देखने को मिल जाती है.