ट्वीट के जरिए राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, ‘अफसर थक गए हैं, भरोसे टूट गए हैं, लोकतंत्र रो रहा है’

0
282

नई दिल्ली। मोदी सरकार और सीबीआई के हालिया विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। सीबीआई विवाद में मोदी सरकार के मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नाम उछलने के बाद राहुल ने कहा है कि अफसर थक गए हैं, भरोसे टूट गए हैं, लोकतंत्र रो रहा है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये बात कही है।
Through tweets, Rahul surrounds Modi government, ‘officers are tired, trust is broken, democracy is crying’
बता दें कि सीबीआई में अफसरों की जंग के बीच डीआईजी रैंक के अफसर मनीष कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले को चुनौती दी है। सिन्हा ने कहा है कि वह मीट कारोबारी मोइन कुरैशी केस में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर 2.95 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों की जांच कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस जांच अजीत डोभाल ने दो मौकों पर तलाशी रोकने के निर्देश दिए थे।

सिन्हा ने कहा है कि अस्थाना की शिकायत करने वाले सतीश बाबू सना ने यह भी बताया था कि गुजरात से सांसद और कोयल व खनन राज्य मंत्री हरिभआई पार्थीभआई चौधरी को भी कुछ करोड़ रिश्वत दी गई। सुप्रीम कोर्ट में सिन्हा द्वारा कही गई इन बातों के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। मंगलवार को राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में चौकीदार ही चोर नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, ‘नए एपिसोड में सीबीआई के डीआईजी द्वारा एक मंत्री, ठरअ, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। वहीं गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों वसूली उठा रहा है। अफसर थक गए हैं। भरोसे टूट गए हैं। लोकतंत्र रो रहा है।’ बता दें कि सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। इससे पहले कांग्रेस यह भी आरोप लगा चुकी है कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा राफेल डील की जांच कर रहे थे, इसलिए उन्हें हटाया गया।