आज थैंक्स गिविंग डे है

0
476

प्रीटी पैटल्स के बच्चों ने इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने जहां अपनी टीचर्स को थैंक्स को कहा, वहीं अपने माता पिता को भी थैंक्स कहा। साथ में गॉड को थैंक्स दिया। कार्यक्रम के अंत में बचों ने खूब डांस किया, एक अनूठ अंदाज में अपनी टीचर्स को नाचते-नाचते थैंक्स कहा। बच्चों ने टीचरों का भी मन मोह लिया।