गुड़गांव। अलग-अलग एरिया में नौ बच्चियों की रेप के बाद हत्या करने वाले सुनील ने गुरुवार देर शाम गुड़गांव के एक अन्य केस का खुलासा किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने आज तक सिर्फ एक ही बच्ची को रेप के बाद जिंदा छोड़ा था। वह सिकंदरपुर के पास का मामला था। यह वारदात 15 जून 2013 को हुई थी। एसआईटी ने रात 8 बजे डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस से संपर्क कर केस की फाइल मांगी। इस केस में 2014 में अनट्रेस रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में फाइल जमा कराई जा चुकी है। पुलिस अब उस पांच साल की बच्ची के परिवार को तलाश करने में जुट गई है।
Gurgaon rap scandal: Darinde opened mouth, said – till now I left the single girl alive
15 जून 2013 को हुई थी वारदात
डीएलएफ इलाके में आयोजित भंडारे में गई 5 साल की बच्ची से रेप हुआ था। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पिलर संख्या 47-48 के बीच बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी। सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज किया गया था। उससे काफी बर्बरता की गई थी। केस में कोई सुराग नहीं लगा जिस पर साल 2014 में अनट्रेस रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट में दायर कर दी थी। फरवरी 2018 में फोर्टिस हॉस्पिटल में उसकी 13वीं बार सर्जरी हुई। अब जाकर वह कुछ ठीक हो सकी है।
बच्ची के पिता ने बताया कि 27 अक्टूबर को डेंगू बुखार के चलते पत्नी की मौत हो गई। इसके चलते वह यूपी के बरेली में अपने गांव आया है। एनबीटी संवाददाता ने जब उन्हें आरोपित के पकड़े जाने बारे बताया तो पीड़ित ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए साढ़े 5 साल से इंतजार कर रहे हैं। फिर भी यह संतुष्टि है कि आरोपित पकड़ा गया। बेटी फिलहाल चेन्नै में चचेरे भाई के पास रहती है। वह अब तीसरी कक्षा में पढ़ती है।