अजमेर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीति एक अलग ही स्तर पर पहुंच चुकी है। चुनाव प्रचार में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जाति और गोत्र को लेकर है। एक ओर कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर टिपप्णी की, तो बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोत्र पर निशाना साधा। राहुल सोमवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पहले अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इसके बाद वह पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर गए। इस दौरान सबसे खास यह रही कि आखिर राहुल गांधी ने अपनी गोत्र का खुलासा कर दिया।
Rajasthan elections: Dargah and temple went to Rahul, told in Pushkar, his tribe
कौल दत्तात्रेय ब्राह्मण हैं राहुल गांधी
पुष्कर में दर्शन करने के दौरान वहां के पुजारी ने कांग्रेस अध्यक्ष से उनका गोत्र पूछा तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया। राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है। इसके बाद पुजारी ने मंदिर में पूजा संपन्न कराई। बता दें कि राहुल गांधी के मंदिर-मंदिर दर्शन के बाद से बीजेपी लगातार हमलावर होते हुए राहुल से कभी उनके जनेऊधारी होने का प्रमाण मांगती रही, तो कभी गोत्र पूछने लगी। इससे पहले मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा था, ‘हम राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं क्या गोत्र है आपका?’
सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर साधा था निशाना
उस वक्त राहुल ने उज्जैन में महाकाल के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी। राहुल गांधी जब गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे थे तो इस पर काफी चर्चा हुई। यह भी कहा गया कि राहुल के मंदिर में पूजा-अर्चना के बहाने कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति कर रही है।