मतदान के बाद नाथ को पंजा दिखाना पड़ सकता है भारी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

0
359

भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। ऐसे में आम जनता के साथ-साथ एमपी के दिग्गज नेता भी मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी का चिन्ह यानी ‘पंजा’ दिखाया, जिसके बाद माना जा रहा है कि उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Nath may have to show paw after voting, heavy
बता दें कि चुनाव चिह्न दिखाना जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन माना जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अभी अपनी विधानसभा क्षेत्र में हैं, हमारी पार्टी इस मामले को देखेगी। मध्य प्रदेश में मतदान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘उत्साहित होकर जनता वोट कर रही है। मुझे यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता आशीर्वाद देगी।’

‘लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए, दर्ज हो एफआईआर’
खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए क्योंकि यह करप्ट प्रैक्टिस है। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए।’

सिंबल दिखाने पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुआ था विवाद
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गांधीनगर में वोट डालने के बाद कमल निशान दिखाया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने धारा 126 (1) (बी) के उल्लंघन के लिए गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को मोदी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। यही नहीं, इस पर कांग्रेस ने वडोदरा व वाराणसी में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को खारिज करने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल का कहना था कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट ने आचार संहिता का उल्लंघन कर अपनी पार्टी के सिंबल का प्रचार किया। बहरहाल, अब सवाल उठता है कि चुनाव आयोग कांग्रेस के नेता कमलनाथ के खिलाफ क्या ऐक्शन लेगा।