विधवा बहू की शादी कर ससुर ने पेश की मिसाल, धूमधाम के साथ की विदाई

0
154

देहरादून। आपने दहेज प्रताड़ना या दहेज के लिए हत्या जैसी खबरें अकसर पढ़ी होंगी, लेकिन उत्तराखंड के देहरादून में एक लड़की के ससुरालवालों ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी मिसाल सालों तक दी जाएगी। देहरादून के बालावाला इलाके में एक सास-ससुर ने अपनी विधवा बहू के लिए खुद लड़का तलाशा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने रूढ़ियों को तोड़ने की मिसाल पेश की। ससुर ने बहू के पिता की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से कन्यादान किया और अन्य रस्में निभाईं। धूमधाम से शादी समारोह सम्पन्न कराया और विवाह के बाद उन्होंने बहू को बेटी की तरह उसके नए ससुराल विदा किया।
The father-in-law married, the example of the present, the farewell with pomp
बालावाला निवासी विजयचंद के बेटे संदीप की शादी 2014 में कविता से हुई थी मगर 2015 में एक हादसे में संदीप की मौत हो गई। कविता को सास-ससुर ने हिम्मत दी। कविता ने बताया, ‘पति की मौत के बाद मैं मायके जाने की सोचने लगी। फिर लगा कि मां-बाप जैसे सास-ससुर के लिए यह और भी ज्यादा दुखदायी होगा।’ इसके बाद कविता के सास-ससुर ने बहू की शादी कराने का बीड़ा उठाया।