राजस्थान में सटोरियों ने लगाया निर्दलियों पर दांव, बागी भी दे रहे भाजपा-कांग्रेस को टक्कर

0
161

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 25 ऐसी सीटें हैं, जहां सटोरिए निर्दलीय उम्मीदवारों पर दांव लगा रहे हैं। दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा द्विध्रुवीय मुकाबले वाले इस राज्य में इस बार दोनों पार्टियों के ही बागी नेता इनके आधिकारिक उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
In Rajasthan, the speculators put the bet on the independents, the rebel BJP-Congress collided with
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बिगुल के साथ ही टिकट नहीं मिलने पर दोनों ही पार्टियों के कई नेता बगावत पर उतर आए। ऐसे में कांग्रेस जहां 28 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर चुकी है, वहीं बीजेपी ने 13 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है। राजनीतिक विश्लेषक राजवीर सिंह ठाकुर कहते हैं, राजस्थान में 135 ऐसी सीटें हैं जहां लड़ाई केवल बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

35 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं 25 ऐसी सीटें हैं जहां चतुष्कोणीय मुकाबला भी दिख रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने यहां गठबंधन में शामिल पार्टियों को 5 सीटें दी हैं। इसमें आरएलडी को 2 सीट, शरद यादव की पार्टी एलजेडी को 2 सीट और एनसीपी को एक सीट शामिल है।