गौर से मिलने पहुंचे आरिफ अकील, मिला मंत्री बनने का आशीर्वाद, कहा- बन रही है आपकी सरकार

0
1088

भोपाल। ‘बधाई हो आपकी सरकार बन रही है आपको मंत्री पद मिलेगा’ ये अल्फाज हैं बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के. हमेशा से अपने बयानों से अपनी ही सरकार को खतरे में डालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. जहां एक तरफ बीजेपी 200 पार का नारा दे रही है तो वहीं गौर ने इस बार कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही है.
Arif Akeel, a blessing to be made a minister, said, ‘Your government is becoming
दरअसल बाबूलाल गौर से मिलने के लिए उनके पुराने मित्र और भोपाल में कांग्रेस के एक मात्र विधायक आरिफ अकील पहुंचे थे जहां गौर साहब ने बधाई देते हुए कहा- ‘आपकी सरकार बन रही है और आप मंत्री बनने वाले हैं’. गौर के इस बयान ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति मे इस सर्दी के मौसम में गर्माहट पैदा कर दी है.

बता दें कि गुरुवार की शाम अकील आरिफ अपने पुराने मित्र बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर पहुंचे थे. जहां दोनों ने बहुत देर तक बातचीत की. इस दौरान गौर ने अकील को बधाई दी. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा चली. दरअसल आलोक शर्मा ने भोपाल उत्तर की प्रत्याशी फातिमा के लिए काम किया है. दिन-रात प्रचार प्रसार किया था साथ ही कल शाम मतदान के दौरान, गड़बड़ी और बीजेपी कार्यकतार्ओं के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए. अकील के बेटे के खिलाफ शिकायत भी की थी, जिसमें उनके बेटे सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

वहीं गौर ने बीजेपी को चुनाव में नुकसान होने की बात कही, गौर ने कहा कि, सरताज सिंह और बाबा राम कुमार कुसमारिया को टिकट नहीं देने पर गौर ने कहा कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता. लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है और टिकट नहीं देने पर बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ेगा. इस दौरान अकील ने पत्रकारों से कहा हम अलल एलान वाले हैं हम किसी से नहीं डरते.