भारत को झटका, चोटिल हुए पृथ्वी सा, नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट

0
242

नई दिल्ली। सिडनी में क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ जारी अभ्यास मैच के दौरान उस वक्त भारत को बड़ा झटका लग गया, जब युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी साव एक कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए। पृथ्वी को यह चोट क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया इलेवन के ओपनर मैक्स ब्रायंट की एक बड़ी हिट को लपकने के दौरान लगी। वह सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
India will not be shocked, hurt, like the first test
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पृथ्वी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी है। आज यानी शुक्रवार को आई रिपोर्ट में उन्हें लिगामेंट इंजरी का पता चला है। वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मेडिकल टीम उनकी चोट पर निगाह बनाए हुए है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से होना है।

उल्लेखनीय है कि मैदान पर गिरने की वजह से साव के टखने में चोट आई है। जैसे ही उन्हें चोट लगी टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट तुरंत मैदान पर पहुंच गए। चेकअप के बाद भी चोट की वजह से पृथ्वी अपने बाएं पैर पर कोई दबाव ही नहीं डाल पा रहे थे। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर साव के चोट की पुष्टि की थी।

पृथ्वी के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि पिछले कुछ टेस्ट सीरीज से टीम लगातार ओपनिंग जोड़ी की समस्या से जूझ रही है। पृथ्वी के आने के बाद लग रहा था कि यह समस्या दूर हो गई है, लेकिन अब चोट परेशानी खड़ी कर सकती है।

जोरदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी ने इस अभ्यास मैच में भी हाफ सेंचुर लगाई थी। उन्होंने 69 गेंदों में 11 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए हैं, जिसमें पृथ्वी साव के अलावा कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक लगाए।