सिंधिया ने बुआ वसुंधरा के गढ़ में चुनाव प्रचार से किया परहेज, नहीं की कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा

0
418

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंघिया रविवार को राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए आए। ज्योतिरादित्य को अपनी बुआ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजनीतिक गढ़ झालावाड़ के मनोहर थाना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करना था,लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
Scindia refrains from campaigning in Bawa Vasundhara bastion, not meeting in favor of Congress candidate
हालांकि वे शाम को जयपुर पहुंचे। जयपुर में ज्योतिरादित्य ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। राज्य में बढ़ते अपराध और महिला अत्याचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा ने 15 लाख नौकरियों का वादा किया था,लेकिन पांच साल में एक लाख भी नौकरी नहीं दी गई। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक और स्कूलों में शिक्षक नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रतिदिन 12 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे है। जीएसटी और नोटबंदी के कारण लोग बेरोजगार हो गए।

हनुमान जी की जाति को लेकर छिड़ी बहस के के मामले में ज्योतिरादित्य ने कहा कि राजनीति में धर्म और धर्म में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए । धर्म किसी की बपौती नहीं है। मंदिर बनाना सीखना हैतो सिंधिया परिवार से सीख लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि पीयूष गोयल ने कंपनी फ्लेशनेट इंफोसाल्यूशन्स के जरिये करोड़ों रुपयों की वित्तीय अनियमितताएं की है। उन्होंने कहा कि गोयल ने फ्लेशनेट के शेयर पीरामल कंपनी को बेचे थे, इससे 50 करोड़ रुपये का फायदा गोयल हुआ था। लेकिन फ्लेशनेट के शेयर की अधिकतम कीमत सिर्फ साढ़े बारह करोड़ रुपये ही थी।

इसी तरह गोयल की एक अन्य कंपनी शिरडी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड पर 258 करोड़ 62 लाख रुपये का ऋण था। इस कंपनी का 65 फीसदी ऋण यूनियन बैंक आॅफ इंडिया ने माफ कर दिया। इसके बाद शिरडी इण्डस्ट्रीज को यह इजाजत दे दी गई कि इसे 228 करोड़ 85 लाख रुपये में प्रमोटर राकेश अग्रवाल को बेच दिया गया।

खेड़ा ने आरोप लगाया कि राकेश अग्रवाल पीयूष गोयल के मित्र और व्यापारी साथी है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि पीयूष गोयल ने अभी तक कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है, बल्कि सरेआम राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को रुपये बांट रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से मांग करती है कि वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ जांच कराये।