भोपाल। हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर और उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में लिली टाकीज स्थित नीलम पार्क पर आज सुबह 11 बजे सिंधी समाज द्वारा प्रदेश व्यापी धरना दिया गया। इस धरने में शामिल होने के लिए कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों से सैकड़ों लोग आए।
Sindhi society’s statewide blockade, half-day shops kept closed
साथ ही छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी सिंधी समाज के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान पूरे भोपाल के सिंधी समाज के लोग दोपहर 2 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी के मुताबिक प्रदेश में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।