कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ समारोह में जमकर किया हंगामा, समारोह को बीच में छोड़कर चले गए थे अफसर

0
397

भोपाल। कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने मंच के करीब जाने के लिए लगे बैरियर तोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने डोम में कई जगह पानी की बोतलें एक-दूसरे पर फेंकी। हंगामे और भारी अव्यवस्था की वजह से जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रजनीश वैश्य को समारोह बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
Congress workers did fiercely at the swearing-in ceremony;
उन्हें बैठने के लिए जगह ही नहीं मिली। पूर्व मुख्य सचिव और रेरा के अध्यक्ष अंटोनी डिसा भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, काफी देर तक जिला प्रशासन के अधिकारी उनके लिए कुर्सी ढूंढते रहे, लेकिन जब कुर्सी नहीं मिली तो डिसा मंच के पास जाकर खड़े हो गए।


सुखदेव पांसे और साधौ भी फंसे
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे भी भीड़ में फंस गए। उन्हें बड़ी मुश्किल से जगह मिली। पांसे बार-बार भीड़ को शांत रहने की अपील करते रहे।

मंच के सामने अफरा-तफरी
मंच के पास स्थित कुर्सियों के आसपास बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए और वहीं खड़े हो गए। इससे मंच के पास बैठने वाले विधायकों, अधिकारियों और अन्य आमंत्रितों को खड़े होकर शपथ ग्रहण समारोह देखना पड़ा। कार्यकतार्ओं को संभालने के लिए पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।