रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ रहा है। भाजपा के कद्दावर नेता और सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल पिछले तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विरोधी खेमे के बृजमोहन के दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद राजनीति गरमा गई है।
Chhattisgarh: Ramna anti-establishment camp put in Delhi Dera, Brijmohan, meeting with the Union Ministers, politics warming
नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्रियों ने अग्रवाल को 7वीं बार विधानसभा चुनाव जीतने की बधाई देते हुए विभिन्न् राजनीतिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की।
बताया जा रहा है कि रमन विरोधी खेमा दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष और नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लाबिंग कर रहा है। इसी कड़ी में संगठन और सरकार के नेताओं से मुलाकात करके प्रदेश के राजनीतिक हालात की जानकारी दे रहे हैं।