सीएम बनते ही कमलनाथ ने आधीरात को की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 जिलों के कलेक्टर बदले

0
411

भोपाल। मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद कमलनाथ ने गुरुवार आधी रात पहली और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। इसमें छिंदवाड़ा सहित 15 जिलों के कलेक्टर बदले और 11 को इधर से उधर कर दिया। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव के पास अब सिर्फ पशुपालन विभाग रहेगा। व्यापमं के अध्यक्ष का प्रभार उनके पास बना रहेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों में शुमार प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को मौजूदा विभागों के साथ वाणिज्यिक कर विभाग की कमान सौंपी गई है।
Kamal Nath commits senior administrative surgery of halfr, collector of 15 districts changed
प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी के पास धार्मिक न्याय और धर्मस्व विभाग और आ गया है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री इस प्रशासनिक सर्जरी के जरिए लोकसभा चुनाव की जमावट भी काफी हद तक कर ली। उन्होंने अपने भरोसे के अधिकारियों को जहां मैदान संभालने के लिए लगाया है। वहीं, अच्छा काम करने वाले अफसरों को डिस्टर्ब भी नहीं किया। चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों की शिकायतों पदाधिकारियों या प्रत्याशियों ने की थी, उन्हें या तो हटा दिया गया या फिर जिला बदला गया है।

किसे कहां किया पदस्थ
नाम-मौजूदा-नवीन पदस्थापना
श्रीनिवास शर्मा-अपर आयुक्त जबलपुर-कलेक्टर छिंदवाड़ा
दुर्गविजय सिंह-कलेक्टर बालाघाट-अपर सचिव
अशोक कुमार वर्मा-कलेक्टर ग्वालियर-अपर सचिव
राहुल जैन-कलेक्टर सतना-संचालक नगर तथा ग्राम निवेश
आशीष सक्सेना-कलेक्टर झाबुआ-कलेक्टर होशंगाबाद
शशांक मिश्रा-कलेक्टर बैतूल-उप सचिव
अभय कुमार वर्मा-कलेक्टर नरसिंहपुर-उप सचिव
ओपी श्रीवास्तव-कलेक्टर मंदसौर-कलेक्टर रीवा
भरत यादव-कलेक्टर मुरैना-कलेक्टर ग्वालियर
सुरभि गुप्ता-अपर संचालक कौशल विकास जबलपुर-कलेक्टर डिंडौरी
शिल्पा गुप्ता-कलेक्टर शिवपुरी-उप सचिव
गोपाल चंद्र डाड-कलेक्टर सिवनी-कलेक्टर खरगोन
दिलीप कुमार-कलेक्टर सीधी-उप सचिव
वीरेंद्र सिह रावत-कलेक्टर दतिया-उप सचिव
आलोक कुमार सिंह- कलेक्टर सागर-उप सचिव
शमीमउद्दीन-संचालक पंचायतीराज-कलेक्टर आलीराजपुर
प्रियंका दास-कलेक्टर होशंगाबाद-कलेक्टर मुरैना
तरुण कुमार पिथोड़े-कलेक्टर सीहोर-कलेक्टर बैतूल
अभिषेक सिंह-सीईओ भोपाल दुग्ध संघ-कलेक्टर सीधी
धनराजू एस-कलेक्टर भिंड-कलेक्टर मंदसौर
प्रीति मैथिल-कलेक्टर रीवा-कलेक्टर सागर
वेदप्रकाश-कलेक्टर छिंदवाड़ा-उप सचिव
शशिभूषण सिंह-कलेक्टर खरगोन-उप सचिव
सत्येंद्र सिंह-कलेक्टर बुरहानुपर-कलेक्टर सतना
गणेश शंकर मिश्रा-कलेक्टर अलीराजपुर-कलेक्टर सीहोर
भास्कर लक्षकार-उप सचिव-कलेक्टर गुना
छोटे सिंह-उप सचिव-कलेक्टर भिंड
दीपक कुमार सक्सेना-उप सचिव-कलेक्टर नरसिंहपुर
रामप्रताप सिंह जादौन-उप सचिव-कलेक्टर दतिया
बसंत कुर्रे-अपर आयुक्त इंदौर-कलेक्टर श्योपुर
सौरभ कुमार सुमन-कलेक्टर श्योपुर-उप सचिव
डॉ.विजय कुमार जे-कलेक्टर दमोह-उप सचिव
अनुग्रह पी-कलेक्टर अनूपपुर-कलेक्टर शिवपुरी
बी विजय दत्ता-कलेक्टर गुना-उप सचिव
मोहित बुंदस-कलेक्टर डिंडौरी-अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र
नीरज कुमार सिंह-अपर आयुक्त ग्वालियर-कलेक्टर दमोह
चंद्रमोहन ठाकुर-संचालक पीईबी-कलेक्टर अनूपपुर
रोहित सिंह-अपर कलेक्टर जबलपुर-उप सचिव
दीपक आर्य-अपरर कलेक्टर उज्जैन-कलेक्टर बालाघाट
हर्षिका सिंह-सीईओ जिला पंचायत जबलपुर-उप सचिव
रजनी सिंह-अवकाश से लौटने पर-सीईओ जिपं जबलपुर
शीतला पटले-अवकाश से लौटने पर-अपर कलेक्टर बैतूल

शिवराज सरकार का नही बदला पैटर्न
प्रदेश में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया हो पर कामकाज का तौर-तरीका अभी नहीं बदला है। पहले भी आधी रात को तबादला सूची निकाली जाती थीं और अब भी वहीं हालात हैं। जबकि, इसकी तैयारी दिन में ही हो चुकी थी। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह खुद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल के कक्ष में लंबे समय तक बैठे थे। बताया जा रहा है कि सूची में विलंब की वजह इसका बड़ा होना है। पहले दस-बारह अधिकारियों को ही बदलने की बात थी, लेकिन बाद में फेहरिस्त लंबी होती गई।