नई दिल्ली। बिहार में तीखे तेवर दिखाने के बाद एलजेपी को मनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को खुद आगे आना पड़ा। शाह ने गुरुवार को रामविलास पासवान और चिराग को संदेश भिजवाकर घर बुलवाया और गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश की। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बीजेपी अपने गठबंधन के सहयोगी के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने को तैयार हो गई है। शुक्रवार को एक और बैठक के बाद सीटों के ऐलान की भी संभावना है।
BJP ready to increase its seats in Bihar, seats may be announced today in the meeting
बता दें कि बिहार में एनडीए की सहयोगी एलजेपी ने दो दिन पहले ही सीट शेयरिंग को लेकर चेतावनी दी थी इसके बाद से ही पार्टी हाईकमान में हलचल बढ़ गई थी। हालांकि गुरुवार को बैठक के बाद एक ओर बीजेपी के जनरल सेक्रटरी भूपेंद्र यादव कह रहे हैं कि गठबंधन बरकरार है, दूसरी ओर एलजेपी इस पर खामोश थी लेकिन निजी तौर पर इसके नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत चल रही है और एलजेपी एनडीए का ही हिस्सा रहेगी। एलजेपी में एक सूत्र ने कहा, ‘शुक्रवार को एक दूसरी मीटिंग होगी और डील की घोषणा कर दी जाएगी।’
भूपेंद्र यादव मीटिंग के दौरान अमित शाह के आवास में ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अमित शाह और एलजेपी नेता राम विलास पासवान, उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति नाथ के बीच बातचीत ठीक रही और सहयोगी सीट शेयर के फॉम्युर्ला पर राजी भी हो गए हैं। एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के बयानों की ‘भाषा’ को सियासी गलियारों में 2019 की ‘हवा के रुख’ से जोड़कर देखा जाने लगा था।
राज्यसभा जाना चाहते हैं पासवान?
उधर खबर है कि एलजेपी और बीजेपी के बीच ताजा मनमुटाव महज बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर नहीं है। कहा जा रहा है कि पासवान लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय राज्यसभा जाना चाहते हैं। ऐसा बीजेपी के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है। शुरू में बीजेपी ने संकेत दिए थे, लेकिन अब बीजेपी इस पर बात ही नहीं कर रही, न ही लोकसभा सीटें बढ़ाने को तैयार है। एलजेपी को लगता है कि हालिया हार के बाद बीजेपी पर दबाव बनाने का बढ़िया मौका है।
एलजेपी को मिल सकती हैं 6 सीटें
ऐसा माना जा रहा है कि एक राज्यसभा सीट के साथ एलजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए में जेडी (यू) के दोबारा शामिल होने का मतलब था कि सभी पार्टनर के लिए सीटों की संख्या कम होंगी हालांकि कुशवाहा के छोड़ने तक एलजेपी को स्थिति के हिसाब से ढाल लिया गया। एलजेपी का मानना है कि जो 2 सीटें कुशवाहा के खाते में थी, वे भी उसे ही मिलनी चाहिए। इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शाह से मिल सकते हैं।
एक घंटे तक चली बैठक
पासवान के एनडीए छोड़ने की अटकलों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को रामविलास पासवान और उनके सांसद पुत्र चिराग पासवान से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। माना जा रहा है कि शाह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पार्टी अपने सहयोगी दलों का सम्मान बरकरार रखेगी और उनकी चिंताओं को भी दूर किया जाएगा। बैठक करीब एक घंटे चली। बीजेपी की तरफ से मीडिया को आश्वस्त करने की कोशिश की गई कि सब कुछ ठीक चल रहा है।