राजीव गांधी के भारत रत्न वापसी के प्रस्ताव पर ‘आप’ में ‘रार’, भाजपा और कांग्रेस भी हुर्इं हमलावर

0
139

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लिए जाने का प्रस्ताव पेश होने पर आम आदमी पार्टी अंदर और बाहर दोनों तरफ से घिर गई है। एक तरफ पार्टी में ही रार छिड़ गई है तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस भी उस पर हमलावर हो गए हैं। इस रार के चलते चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की खबरें हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस बात से इनकार किया है।
Rar, BJP and Congress also attacked in ‘AAP’ on the proposal for Rajiv Gandhi’s Bharat Ratna withdrawal
इस पर विवाद इतना गहराया है कि अब सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। शनिवार को सुबह इस बाबत मीडिया के सवालों से बचते हुए वह इस मसले पर बिना कुछ बोले ही निकल गए। इस बीच पार्टी से इस्तीफा देने वाली अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने उन्हें अपने भाषण में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव का समर्थन करने को कहा था।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विधानसभा में पारित नहीं हुआ है। इस पर वोटिंग भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर हाथ से जरनैल सिंह ने कुछ लिखा था, लेकिन यह मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था। उन्होंने भावावेश में आकर लिखा था, लेकिन उन्होंने खुद अपने भाषण में नहीं कहा था कि मेरे प्रस्ताव में यह जोड़ दिया जाए। यही नहीं गोयल ने अलका लांबा के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने प्रस्ताव के विरोध में विधानसभा से वॉकआउट किया था।

अलका लांबा ने इस संबंध में ट्वीट किया था। शनिवार को एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए अलका लांबा ने कहा, ‘सदन में सबके भाषण का विडियो है। इसमें देखा जा सकता है कि जब वह प्रस्ताव पास किया जा रहा था, मैं उस समय सदन में थी। लांबा ने कहा कि प्रस्ताव की कॉपी मुझे मिली थी, जिसमें राजीव गांधी का नाम लिखा हुआ था।’

कांग्रेस बोली, भाजपा की बी टीम है ‘आप’
इस बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने ‘आप’ पर बरसते हुए उसे बीजेपी की ‘बी’ टीम करार दिया है। कांग्रेस लीडर ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है।

गुप्ता बोले, ‘आप’ में चल रही लड़ाई
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में लड़ाई चल रही है। कुछ नेता राजीव गांधी पर प्रस्ताव के समर्थन में हैं और कुछ लोग खिलाफ हैं। असल में आप लीडरशिप कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है। वे लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं।