प्रीटी पैटल्स में क्रिसमस की धूम

0
1819

खुशियों व आनंद का पर्व क्रिसमस ही एक पर्व है जो दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा मनाया जाता है। क्रिसमस का इंतजार न केवल बड़ों को होता है, बल्कि बच्चों को भी इसका बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इस फेस्टिवल में बच्चों को उनकी मनपसंद चीजे केक, चॉकलेट्स, कूकीज, वगैरह खाने को मिलता है। साथ ही बच्चों को प्रिय सेंटा उन्हें गिफ्ट भी देता है।
Christmas Trees in Pretty Pets
प्रीटी पेटल्स ग्रुप आॅफ फाउंडेशन स्कूल्स द्वारा 22 दिसम्बर को स्कूल में “प्रीटी सेंटा फैशन शो” का आयोजन किया गया। इस शो में स्कुल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने (जिनकी उम्र 3-5 साल की है) संता क्लॉज को उसकी पारंपरिक वेशभूषा से निकाल कर फैशन के नए अंदाज में इन्द्रधनुषों के रंगों में रंगकर पेश किया गया। इन नन्हे मुन्ने सेन्टा ने तालाब के संरक्षण का भी संदेश दिया, भोपाल के लेकव्यू पर बच्चों ने रोड शो किया।


वहां से गुजरने वाले लोगों ने बच्चों का अभिवादन किया और तथा उनके संदेश को सराहा। (संदेश कैसे तालाब को गंदा न करें, पानी को बचाए, स्वच्छ भोपाल स्वच्छ तालाब) बाद में स्कूल में फैशन शो में स्कूल के करीब 150 नन्हें-मुन्ने जो सेंटास की ड्रेस पहन कर रेम्प पर कैटवाक किया। स्कूल में इस फैशन शो के बाद स्कूली बच्चों द्वारा खूब डांस किया गया व स्नोफॉल किया गया पेपर बम फोड़े गए। कार्यक्रम के अंत में सभी सेंटाज को उपहार दिए गए।