नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर संसद में सरकार पर वार के बाद राहुल गांधी ने अब उससे बाहर भी हमला बोला है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधे पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति से बात कर अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाया और 30,000 करोड़ रुपये की चोरी की गई। यही नहीं राहुल ने पीएम मोदी को राफेल डील के हर बिंदु पर बहस करने की चुनौती दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी उनसे बहस नहीं करेंगे क्योंकि उनमें साहस ही नहीं है। राहुल ने एक बार फिर से आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि इस डील के तथ्य बताते हैं कि ‘चौकीदार चोर है’।
Rafael aggravates Rahul Gandhi, congratulates PM on the issue, the debate challenge
राहुल ने कहा कि गोवा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का आॅडियो टेप है। इसमें वह साफ बोल रहे हैं कि पर्रिकर जी ने बोला है कि मेरा पास राफेल की पूरी फाइलें हैं और मुझे कोई डिस्टर्ब नहीं कर सकता है। इसके जरिए पर्रिकर देश के पीएम को ब्लैकमेल कर रहे हैं क्योंकि इनके पास इसकी पूरी जानकारी है। मंत्री कहते हैं कि पर्रिकर ने कैबिनेट मीटिंग में बोला कि मेरे पास राफेल की पूरी फाइलें हैं।
जेटली बोले, यूपीए की डील से 20% सस्ता है राफेल
राहुल ने कहा, ‘सवाल यह है कि पर्रिकर जी के रूम में क्या इन्फर्मेशन है और क्या फाइलें हैं और इसका पीएम मोदी पर क्या असर है।’ राहुल ने कहा कि अपने भाषण में जेटली जी ने बोला कि कांग्रेस के पास 1600 करोड़ रुपये का नंबर कहां से आता है। हम बताते है कि यह कहां से आता है। जेटली का भाषण सुनवाते हुए राहुल ने कहा कि 58,000 करोड़ रुपये की पूरा डील है। इसे 36 से डिवाइड करेंगे तो 1,600 करोड़ रुपये आता है। इस तरह उन्होंने खुद ही बता दिया कि यह किसका नंबर है।
‘पीएम मोदी ने एयरफोर्स को किनारे कर बदली डील’
राहुल ने कहा कि सवाल यह है कि जो दाम बदला गया है, उसे अरुण जेटली खुद आपके सामने बता रहे हैं। दाम को जो 526 करोड़ रुपये से 1600 करोड़ रुपये किया गया है, वह किसने किया और कैसे हुआ। मेरा सवाल है क्या इसे एयरफोर्स ने खारिज किया था। पूर्व डिफेंस मिनिस्टर साफ संकेत दे रहे हैं कि मुझे नई डील के बारे में कुछ मालूम नहीं है। अब कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास पूरा माल पड़ा है। इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी ने प्रक्रिया बदली, एयरफोर्स ने आपत्ति की फिर भी उन्होंने इसे आगे बढ़ाया। उन्होंने सीधे ओलांद से बात की और कहा कि आप हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को परे करें और अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दें।
‘गरीबों से चोरी हुए 3.5 लाख करोड़, अंबानी को दिए 30 हजार करोड़’
राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के किसानों और गरीबों से 3.5 लाख करोड़ रुपये चोरी कर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया। अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ का चर्चा है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें 30,000 करोड़ का सीधे फायदा कराया है। सच्चाई यह है कि चौकीदार चोर है। सवाल यह है कि क्या पीएम भ्रष्टाचार में शामिल हैं। हम जेपीसी की बात कर रहे हैं। हमें पूरी तरह भरोसा है कि जेपीसी में दो लोगों के नाम सामने आएंगे। पहला नरेंद्र मोदी का और दूसरा अनिल अंबानी का।