नई दिल्ली। देना बैंक और विजया बैंक का बड़ौदा बैंक में विलय हो गया है। इसके बाद बैंक आॅफ बड़ौदा देश की तीसरी सबसे बड़ी बैंक बन गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की ताकत उबारने और आर्थिक वृद्धियों को गति देने के लिए लिया है। बैंकों के विलय की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत होंगे और उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी।
Bank of Baroda, the country’s third largest bank, the merger of Dena and Vijaya Bank
विलय की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि कई बैंक नाजुक स्थिति में है और इसका कारण अत्यधिक कर्ज तथा फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि है। विलय के बाद अस्तित्व में आनी वाली इकाई बैंक गतिविधियां बढ़ाएंगी। बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय के बाद बनने वाली नई इकाई का कारोबार 14.82 लाख करोड़ होगा और वह एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।