नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट तेज है। आप के साथ गठबंधन के फैसले की खबरों के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। माकन ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया।
Ajay Maken resigns as state president, thanks Rahul Gandhi
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि माकन हमेशा से ही कांग्रेस और आप के गठबंधन के खिलाफ थे। माकन के इस्तीफे के साथ माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों का गठबंधन हो सकता है। बता दें कि तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक समान विचारधारा के लोगों से साथ आने की अपील की थी।
राहुल गांधी ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए संघर्ष करना चाहिए। इशारों ही इशारों में केजरीवाल भी कई बार सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की बात कहकर गठबंधन के लिए संकेत देते रहे हैं।